बुलढाना

Published: Jun 28, 2021 09:25 PM IST

बुलढानाओबीसी आरक्षण मिले बिना महाविकास आघाड़ी को स्वस्थ बैठने नहीं देंगे -विधायक एड.फुंडकर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगांव. ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर खामगांव में राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 के अकोला मार्ग पर बड़े हनुमान मंदिर के सामने बुलढाना जिला भाजपा अध्यक्ष, विधायक एड.आकाश फुंडकर के नेतृत्व में चक्का जाम आंदोलन किया गया. इस अवसर पर एड.फुंडकर ने कहा कि भाजपा सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में बचाए रखा ओबीसी आरक्षण यह सिर्फ राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के कारण चला गया है.

राज्य सरकार ने इम्पेरिकल डाटा उपलब्ध न करने के कारण आज ओबीसी सहित राज्य के मराठा आरक्षण को भी खोना पड़ा. यह सरकार जनगणना एवं इम्पेरिकल डाटा इसमे गल्लत कर रही है. उन्हें इम्पेरिकल डाटा का अर्थ समझा या नहीं यह बडा सावल हैं. ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आदेश निकालकर सर्वोच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण आवश्यक हैं, ऐसी  भूमिका ली थी.

पश्चात राज्य में सरकार बदल गई एवं शिवसेना के नेतृत्व में आघाडी सरकार आई एवं उन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने बार बार सूचना देने पर भी आरक्षण के संदर्भ में बाजू न रखने से तथा इम्पेरिकल डाटा उपलब्ध करवाकर न देने से अंत में सर्वोच्च न्यायालयाने मराठा आरक्षण के साथ साथ अब ओबीसी आरक्षण भी रद्द किया गया. इसकी तकलीफ अब आम ओबीसी नेताओं को होगी.

अब ओबीसी आरक्षण बिना ही चुनाव होने वाले हैं. जिससे ओबीसी का नेतृत्व संकट में नजर आता है. मराठा आरक्षण हो या ओबीसी राज्य सरकार ने दोनों के संदर्भ में सिर्फ समय निकालने का काम किया हैं. उसकी भुमिका राज्य के करोडो मराठा एवं ओबीसी समाज को बरबाद करने वाली साबित हुई हैं.  

आंदोलन में उपस्थिति

भाजपा जिलाध्यक्ष तथा खामगांव विधान सभा चुनाव क्षेत्र के विधायक एड.आकाश फुंडकर के नेतृत्व में हुए ओबीसी आरक्षण के आंदोलन में भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश सोशल  मीडिया सेल के पश्चिम विदर्भ संगठक सागर फुंडकर, नगराध्यक्षा अनिता डवरे, न.प.उपाध्यक्ष संजय पुरवार, भाजपा किसान आघाड़ी अध्यक्ष गजाननराव देशमुख, संजय शिनगारे, शहराध्यक्ष चंद्रशेखर पुरोहित, तहसीलाध्यक्ष सुरेश गव्हाल, छात्र आघाड़ी जिलाध्यक्ष पवन गरड, युवा मोर्चा शहराध्यक्ष राम मिश्रा, दिलीप पाटिल, संतोष टाले, शांताराम बोधे, डा.एकनाथ पाटिल, जीतेंद्र पुरोहित, राजेंद्र धनोकार, विजय महाले, नगेंद्र रोहणकार, पुंडलिकराव बोंबटकार, लाला महाले, विनोद टिकार, अशोक मानकर, संतोष येवले, संजय शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी, जि.प. पंचायत समिति सदस्य, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, युवती मोर्चा, छात्र आघाड़ी कार्यकर्ता बडे पैमाने पर उपस्थित थे.