महाराष्ट्र

Published: Apr 04, 2022 06:37 PM IST

Corruption Caseमुंबई: CBI ने अदालत से मांगी सचिन वाजे, संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे की 10 दिन की हिरासत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के सहयोगी संजीव पलांडे, कुंदन शिंदे और बर्खास्त सहायक पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ( Sachin Waje) को भ्रष्टाचार के एक मामले (Corruption Case) में और रिमांड के लिए सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश किया है। सीबीआई ने अदालत से सचिन वाजे, संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे की 10 दिन की हिरासत मांगी है। बता दें कि, इस वसूली मामले में 400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि, भ्रष्टाचार का यह मामला दिल्ली में दर्ज किया गया था, इसलिए सीबीआई ने इस मामले में ट्रांजिट रिमांड देने और इन चारों को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने के लिए विशेष सीबीआई अदालत से अनुमति मांगी है।

गौरतलब है कि, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे को ईडी ने गिरफ्तार किया था, जबकि एनआईए ने सचिन वाजे को हिरासत में लिया है।