चंद्रपुर

Published: Oct 23, 2021 11:27 PM IST

Water ATMजिले के 11 तालुकाओं को मिलेंगे पानी के एटीएम, 83 गांवों को लाभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

चंद्रपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए खनिज विकास निधि अंतर्गत हाल ही में चंद्रपुर जिले के 83 गांवों में आरओ वाटर एटीएम प्लांट लगाने की प्रशासनिक मंजुरी दी गई है. यह योजना जल्द ही जिले के 11 तहसील के 83 गांवों में लागू की जाएगी. 

जिले के ग्रामीण अंचलों में पेयजल की समस्या विकराल हो गई है. बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी विकट हो जाती है. जिले में जल शोधन संयंत्र नहीं हैं. इसलिए दूषित पानी पीना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए चंद्रपुर जिले के 83 गांवों में आरओ वाटर एटीएम प्लांट लगाने की प्रशासनिक मंजुरी दी गई है.

इस योजना के लागू होने के बाद 20 लीटर शुद्ध पानी रुपये में उपलब्ध होगा. चंद्रपुर तहसील के पडोली, राजुरा तहसील में नकोडा और लक्कड़कोट. ब्रम्हपुरी तहसील के चौगान, चकबोथली, निलज, भुज, जवराबोडी मेंढा, वांद्रा, मालडोंगरी, आवलगांव, हलदा, पारडगांव, कोसंबी(खू.) बोडधा, रामपुरी, नवोदन विद्यालय, तलोधी, परसोडी, उदापुर, मेंढकी, एकारा, जुगनाला, कलमगांव, बरडकिन्ही, सिंदेवाही तहसील के वासेरा, गडबोरी, कच्चेपार, मिनघरी, नवरगांव, पेटगांव, विहिरगांव, नंदगांव, पेंढरी, कलमगांव, लाडबोरी, सावली तहसील के बोथली, हरम्बा, कवठी, निमगांव, महबुज, खेड़ी, जिला पंचायत स्कूल उपरी, सामदा(बु.) रुद्रपुर, मेंगरमेंढा, कसरगांव, जिबगांव का समावेश है.

वरोरा तहसील में माढेली चारगांव, येवती, खेमजई, चिकणी, पाझणी, सोईट, टेमुर्डा, भद्रावती तहसील के घोडपेठ, मुरसा, पिपरी देश, कोकेवाड़ा तुकुम, मोहबोला, माजरी, शेगांव (बु.) कोरपना तहसील के वनसादी, कवठाला, लोनी, कन्हालागांव, आसन (खु.), नांदाफाटा, भारेसा, शेरज (बु.) जिवती तहसील के भारी, पाटन, टेकामांडवा, पुडियाल मोहदा, सेवादासनगर, वनी(बु.) गोंडपिपरी तहसील के धाबा, करंजी, चकपीपरी, विट्ठलवाड़ा जैसे गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है. जिले में इन 83 परियोजनाओं की प्रशासनिक लागत लगभग 11.66 करोड़ है. एक गांव के एक संयंत्र की किंमत लगभग 14,61,782.00 है.