चंद्रपुर

Published: Oct 01, 2020 03:00 PM IST

चंद्रपुरशराब समेत 2.90 लाख का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चिमूर. जिस प्रकार पुलिस शराब तस्करों पर नजर रखती है वैसे ही कुछ शराब तस्कर भी पुलिस की हलचलों को देखते हुए शराब की तस्करी करते है। इसी प्रकार उमा नदी पुल के पास छुपाकर रखी 25 पेटी देसी शराब और एक पुरानी दुपहिया समेत कुल 2.90 लाख का माल जब्त कर तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

30 सितंबर की रात पुलिस के गुप्तचरों ने सूचना दी थी कि उमा नदी पुल के पास शराब छुपाकर रखी है। यह शराब चिमूर निवासी तीन लोग मोटर साइकिल की सहायता से दूसरी जगह ले जाने वाले  है। इस आधार पर पुलिस ने वहां जाकर देखा तो 2.40 लाख की 25 पेटी शराब और 50 हजार कीमत की जूपिटर दुपहिया बरामद हुई।

पुलिस ने फरार अनिकेत उर्फ दत्तू बावने, आयुष दाभेकर और महेंद्र कोसरे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई वरोरा के एसडीपीओ निलेश पांडे, थानेदार स्वप्निल धुले के मार्गदर्शन में हवलदार विलास निमगडे, सचिन खामरकर, भारत घोलवे, सचिन गजभिये, विनायक सरकुंडे, सतीश झिलपे, शंकर बोरसरे, हरीष येरमे आदि ने की है।