चंद्रपुर

Published: Jul 21, 2023 11:17 PM IST

Lightningगाज गिरने से 22 घायल, 1 गंभीर से घायल; पवनी तहसील के चिचाल की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अडयाल-चिचाल. जिले में इस समय खरीफ का मौसम चल रहा है और मजदूर और किसान खेतों में व्यस्त हैं. चिचाल निवासी दयाराम काटेखाये खेत में चल रहे धान बुआई कार्य के दौरान बिजली गिरने से 21 लोग घायल हो गए और एक गंभीर रूप से घायल होने की घटना गुरुवार दोपहर 1 बजे पवनी तहसील के चिचाल के दयाराम काटेखाये के खेत में हुई. इसमें गंभीर जख्मी ज्योति काटेखाये (30) को इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया. जबकि 21 घायलों का ग्रामीण अस्पताल अडयाल में इलाज चल रहा है.

भंडारा जिले को धान जिले के रूप में जाना जाता है. जिले में खरीप सिजन जोरों से शुरू हो गई है और पिछले दो दिनों से जिले को आरेंज जोन घोषित कर दिया गया है. इसके कारण भारी बारिश देखी जा रही है. गुरुवार दोपहर 1 बजे चिचाल खेत परिसर में बिजली गिरने से ज्योति कटेखाये (30) गंभीर रूप से घायल हो गई.

उन्हें नागपुर के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया तथा श्रीकृष्ण काटेखाये (50), छाया बिलवणे (34), कविता मोहरकर (32), रूपचंद बिलवणे (35), देवचंद बिलवणे (40), ज्ञानेश्वर बिलवणे (55), विजय मोहरकर (40), प्रमिला काटेखाये (32), दीपमाला बिलवणे (30), रुखमा बिलवणे (55), संगीता नखाते (35), शालू भुरे (48), गीता बिलवणे (28), राजू मोहरकर (30), सुषमा बिलवणे (38), सुनिता मोहरकर (30), सुनीता बिलवणे (38), ज्योत्सना मोहरकर (30),  प्रियंका बिलवणे (31), राणी काटेखाये (31), विक्की बिलवणे (28), रज्जू मोहरकर(30) घायल हो गए और उन्हें ग्रामीण अस्पताल अडयाल में भर्ती कराया गया.

पवनी तहसीलदार महेंद्र सोनोने, मंडल अधिकारी दिलीप कावटे, सरपंच शिवशंकर मुंगाटे,चिचाल के सरपंच मधुसुदन काटेखाये, उपसरपंच जगतराम गभणे, पटवारी संदिप मोटघरे, बिट जमादार सुभाष मस्के ने घटना स्थल पर पंचनामा किया है. अचानक हुई इस घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, लोगों ने मांग की है कि सरकार उन्हें आर्थिक सहायता दें.