चंद्रपुर

Published: Sep 25, 2020 01:59 AM IST

चंद्रपुरगोसीखुर्द बांध के 27 दरवाजे 0.50 मीटर खोले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

चंद्रपुर. भंडारा जिले में स्थित गोसीखुर्द बांध के कुल 33 में से 27 दरवाजे 24 सितंबर की शाम 6 बजे आधा मीटर खोल दिये गये है। सभी 27 दरवाजों से 3065 क्यूमेक्स पानी छोडा जा रहा है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बरसात की वजह से गोसीखुर्द बांध का जलस्तर बढता जा रहा है।

इसकी वजह से 23 सितंबर की सुबह 10 बजे से बांध के कुल 5 दरवाजे आधा मीटर खोले गये थे। जिससे 160 क्यमेक्स पानी प्रतिघंटा छोडा जा रहा था। इसके बावजूद बांध का जलस्तर कम न होने से आज शाम 27 दरवाजे खोलना पडा है। जिससे अब बांध से 3065 क्यूमेक्स पानी छोडा जाना है।

ज्ञात हो कि गत महीने गोसीखुर्द बांध के सभी 33 दरवाजे बिना पूर्व सूचना के खोल दिये जाने से वैनगंगा नदी किनारे बसे गडचिरोली और चंद्रपुर जिले के अनेक गांव बाढ की चपेट में आने से लोगों का भारी नुकसान हुआ था। इसलिए प्रशासन अब बांध के दरवाजे खोलने के पूर्व सर्तकर्ता की चेतावनी देता है।