चंद्रपुर

Published: Nov 18, 2021 10:39 PM IST

Vaccination39,000 ने अब तक नहीं ली कोरोना वैक्सीन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. चंद्रपुर नगर पालिका की सीमा अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 2,51,700 व्यक्ति टीकाकरण के पात्र हैं. जनवरी से नवंबर के दूसरे हफ्ते तक 86 प्रतिशत अर्थात 2,06,000 लोगों ने वैक्सीन का पहला टीका लिया है और 1,15,000 नागरिकों का दूसरा टीका लगाया है. किंतु आज भी 15 प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए निगम के 350 कर्मचारी जनजागृति कर रहे है और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने  मनपा ने भी इनामी योजना की घोषणा की है.

चंद्रपुर महानगर पालिका के रानी हिरई हॉल में टीकाकरण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में इस अवसर पर अपर आयुक्त विपिन पालीवाल, उपायुक्त अशोक गराटे, सहायक आयुक्त विद्या पाटिल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वनिता गर्गेलवार मौजूद थी.

मनपा के 350 कर्मचारी कर रहे जनजागरण

कोरोना को हराने के लिए फिलहाल वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है. इसलिए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीके की दोनों खुराक लें. भाई, क्या आपने टीका लगाया? नहीं तो आज ही  टीकाकरण केंद्र जाकर टीकाकरण कराएं, यह अनुरोध अब निगम के 350 कर्मचारी कर रहे है.