चंद्रपुर

Published: Mar 09, 2024 12:59 AM IST

DrownChandrapur News: वर्धा नदी में नहाने गए 5 डूबे, 3 को जलसमाधि, 2 बाल-बाल बचे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

माजरी/वणी (सं). माजरी से चार किलोमीटर दूरी स्थित पटाला के वर्धा नदी में महाशिवरात्रि पर नहाने गए पांच युवक डूब गए. जिसमें दो बाल-बाल बच गए. यह घटना शुक्रवार शाम 5.30 बजे की है. डूबने वाले तीनों युवकों के शव खबर लिखे जाने तक नहीं मिले थे. माजरी पुलिस और वणी पुलिस वर्धा नदी में शव की तलाश में जद्दोजहद कर रही हैं.

माजरी पुलिस स्टेशन के थानेदार योगेश खरसान से मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर भटाली के जागृत शिव मंदिर में वणी निवासी कुल 11 श्रद्धालु दर्शन के लिए गए थे. शाम को 5.30 बजे पटाला के वर्धा नदी में नहाने की इच्छा होने पर पानी की गहराई को न नापते हुए पांच युवक पानी में उतरे. इनमें से दो बाल-बाल बचे. किंतु तीन श्रद्धालु डूब गए.

डूबने वालों के नाम संकेत पुंडलिक नगराले (28), अनिरुद्ध चाफले (23) और हरी चाफले (16) है. तीनों विट्टल वाड़ी वणी जिला यवतमाल के निवासी बताए गए हैं. इन तीनों के डूबने की जानकारी पुलिस को उनके साथ वालों ने दी है. अनिरुद्ध चाफले और हरी चाफले दोनों चचेरे भाई हैं. माजरी पुलिस थाने के थानेदार और वणी पुलिस स्टेशन के थानेदार मामले की जांच कर रहे हैं.