चंद्रपुर

Published: Jul 31, 2020 11:09 PM IST

कोरोना वायरसsचंद्रपुर जिले में बाधित तंदुरुस्त होने का दर 64

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना ने प्रवेश किया है. जिससे बाधितों की संख्या तेजी से बए रही है. दौरान चंद्रपुर जिले में अबतक एक भी बाधित की मृत्यु दर्ज नही हुई है. कोरोना बाधित तंदुरूस्त होने का दर राज्य में 57.14 है तो जिले में 64 है. 

अबतक जिले में 21 हजार 631 जांच की गयी. जिले में अबतक पिछले 4 महिनों में 90 हजार 282 नागरिक वापस लौटे है. तो 60 हजार से अधिक नागरिक चंद्रपुर जिले से बाहर गए है. 

चंद्रपुर शहर के कोरोना बाधित  
चंद्रपुर मनपा क्षेत्र में कृष्णनगर 2, बिनबा गेट 1, बाबुपेठ 10, बालाजी वार्ड 5, भिवापुर वार्ड 2, शास्त्रीनगर 1, सुमित्रानगर 4, स्नेह नगर 1, लुंबीनी नगर 4, जोडदेउल 1, तुकूम तालाब 4, दुध डेअरी तुकूम 2, लालपेठ 1, पुलीस मंगल कार्यालय तुकूम 20, दाद महल वार्ड, शिवाजी नगर तुकुम, इंदिरानगर तुकुम, लालपेठ, भानापेठ, हवेली गार्डन, लखमापूर हनुमान मंदिर, घुटकाला, आजाद हिंद वार्ड तुकूम, संजय नगर, कोतवाली वार्ड, एकोरी वार्ड, जैन मंदिर तुकुम, साईनगर, क्रिस्टॉल प्लाझा, रहमतनगर, हॉस्पिटल वार्ड, रामाला तालाब, पठाणपुरा, श्यामनगर, गिरनार चौक, निर्माण नगर में प्रत्येकी 1 बाधित है.  बगड खिडकी में 2, पागल बाबा नगर 3, वडगाव 2, सिविल लाइन्स 4, अंचलेश्वर गेट 3, चोर खिडकी 6, रयतवारी वार्ड 5, जयराजनगर (दांडिया ग्राउंड) तुकूम 2, गोपालपुरी 6, जटपुरा वार्ड 3, रामनगर 3, जगन्नाथ बाबा नगर में 2 मरिज पाए गए है.