चंद्रपुर

Published: Aug 05, 2020 02:05 PM IST

प्रकल्प पीडितसीटीपीएस के 8 प्रकल्प पीड़ितों ने शुरु की वीरुगिरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चिमनी क्रं.9 पर चढे आंदोलनकारियों में 3 महिलाएं शामिल

चंद्रपुर.चंद्रपुर थर्मल पावर स्टेशन (सीटीपीएस) को अपनी जमीन देने वाले प्रकल्प पीडितों को नौकरी देने में विलंब होने से आज बुधवार को 8 प्रकल्प पीडितों ने सीटीपीएस के चिमनी पर चढकर वीरुगिरी आंदोलन की शुरुवात की है। 5 पुरुष और 3 महिला आंदोलनकारी चिमनी क्रमांक 9 पर चढकर आंदोलन शुरु किया है। चंद्रपुर ताप बिजली घर निर्माण के लिए सैकडों  किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई।

किसानों को बदले में परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा देने का करार कंपनी ने किया था। किंतु अनेक वर्षो बाद भी प्रकल्प पीडितों को नौकरी नहीं दी गई। इसलिए प्रकल्प पीडितों ने आज वीरुगिरी आंदोलन शुरु किया। यह संपूर्ण परिसर सीआईएसएफ की सुरक्षा में है। इसके बावजूद आंदोलनकारी चिमनी तक कैसे पहुंच गए। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और आंदोलनकारियों को नीचे उतरने की अपील की। किंतु आंदोलनकारी नियुक्ति पत्र की मांग पर अडे है।