चंद्रपुर

Published: Apr 05, 2022 10:20 PM IST

Fire in Forestपरसोडी के जंगल में भीषण आग; वनविभाग की सुस्ती, भारी नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंडपिपरी: तहसील के तोहोगांव से लगभग 5 किमी दूरी पर परसोडी_कुडेसावली बिट में अचानक आग लग गई. पिछले तीन दिनों से जंगल धू धू जल रहा है. परंतु इस आग पर काबू पाने के लिए कोई भी वनकर्मचारी यहां आया है. सम्पूर्ण 500 हेक्टेयर जंगल में आग लगने का समाचार है.

वनपरिक्षेत्र कार्यालय कोठारी अंतर्गत आने से परसोडी और कुडेसावली बिट में एक अप्रैल से लगातार तीन दिनों से जंगल में आग नजर आ रही है. परंतु इस आग को बूझाने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए है. इस आग में लकडा, बांस आदि जल गया है. आग 500 हेक्टेयर में लगने का अनुमान है. वहीं वनविभाग का दावा है कि 5 हेक्टेयर में आग लगी थी इसका पंचनामा किया गया है.

परसोडी, कुडेसावली, बिट के कर्मचारी मुख्यालय में रहते है जिससे इस क्षेत्र में वृक्ष कटाई का काम होरहा है बिट निरीक्षण करने की मांग नागरिकों ने की है.