चंद्रपुर

Published: Dec 18, 2020 10:24 PM IST

चंद्रपुरखनिकर्म विभाग की रेत तस्करों पर कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

चंद्रपुर. वर्ष भर से रेती घाट बंद होने से रेत तस्करों ने नदी व नाले से अवैध रेती उत्खनन पर जोर दिया जा रहा है. इसमें प्रशासन का काफी महसूल डूब रहा है. जिला खनिकर्म विभाग ने चंद्रपुर के लालपेठ व बाबूपेठ बायपास मार्ग पर धडक कार्रवाई की. 

लालपेठ हनुमान मंदिर के पास अवैध रेत तस्करी की यातायात किए जाने की शिकायत पर खनिकर्म विभाग की टिम ने सुबह छापामार कार्रवाई की. इस समय मिथीलेश चन्ने के मालिकाना ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 34 एम 4363 व एमएच 34 एन 1037 जब्त किए. यह दोनो ट्रैक्टर जब्त कर कुल 2,32,700 रूपये की राशी जुर्माना के तहत वसुली है. 

दुसरी कार्रवाई बाबूपेठ बायपास मार्ग पर शासकीय अभियांत्रिकी महा. के पास की गई. माना कोयला खदान से वाहन क्रमांक एमएच 34 बी 7207 से रेत की अवैध यातयात किए जाने की जानकारी सामने आने पर तथा वाहन चालक के पास मौजुद वजन का प्रमाण नही होने से वाहन जब्त कर तहसील कार्यालय में जमा किए गए. वाहन पर जुर्माना वसुल करने की जानकारी जिला खनिकर्म अधिकारी सुरेश नैताम ने दी.