चंद्रपुर

Published: Oct 21, 2020 03:11 PM IST

चंद्रपुरफीस न भरने वाले विद्यार्थियों की आनलाईन शिक्षा रोकने पर एचएम के खिलाफ होगी कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने की वजह से सभी शाला पूरी तरह से ठप है। शाला व्यवस्थापन ने आनलाईन शिक्षा का पर्याय चुना है। किंतु आनलाईन शिक्षा के काल में शाला व्यवस्थापन ने शैक्षणिक शुल्क न भरने वाले विद्यार्थियों का आनलाईन शिक्षा बंद करने का निर्णय लिया है। इसलिए कोई भी शाला आनलाईन शिक्षा न बंद करने अन्यथा शाला मुख्याध्यापक क खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी  नागपुर विभाग के शिक्षा उपसंचालक ने दी है।

अपने आदेश में उपसंचालक ने कहा कि विद्यार्थियों के शिक्षा को ध्यान में रखकर फीस न भरने वाले विद्यार्थियों की आनलाईन शिक्षा रोक देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागपुर विभाग के चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली और वर्धा जिले के सभी शिक्षाधिकारी को इस आशय का लिखित आदेश पत्र जारी किया है। इस पत्र में चेतावनी दी है कि फीस न भरने वाले विद्यार्थियों की आनलाईन शिक्षा रोकने वाले मुख्याध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश संबंधित जिले के गैर अनुदानित, सीबीएससी और अन्य शालाओं पर लागू होगा। आनलाईन शिक्षा के दौरान कोई तकनीकी खराबी आने पर विद्यार्थियों को उसका कारण बताना अनिवार्य होगा। इस आदेश से विद्यार्थियों को कुछ राहत मिलेगी।