चंद्रपुर

Published: Nov 07, 2020 08:03 PM IST

चंद्रपुरकेपीसीएल को लेकर अहीर की जिलाधीश से चर्चा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. कर्नाटक पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा भद्रावती तहसील के बरांज ओपनकास्ट माईन  31  मार्च 2015 से बंद है। यह खदान पूर्ववत शुरू करने की हलचलें खदान प्रबंधन ने शुरू की है। माईन के प्रकल्प पीडित बरांज (मोकासा) एवं चेक बरांज गांव का पुर्नवास, प्रकल्प पीड़ित एवं अन्य कामगारों की स्थायी नौकरी के साथ अन्य समस्याएं निवारण के लिए पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने जिलाधीश अजय गुल्हाने से चर्चा की।

प्रकल्पग्रस्तों की विचार से सहमत होने की बात कहते हुए अहीर ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों के अनुसार प्रकल्प पीडितों के प्रश्न सुलझे और राज्य सरकार द्वारा प्रकल्प पीडितों  के प्रश्नों पर ध्यान देने की मांग की।

इस अवसर पर अहीर ने कहा कि पुर्नवास के साथ ही प्रकल्प पीड़ित एवं स्थानीय कामगार को स्थायी कामगार के रूप में नौकरी दिये बिना खान शुरू करने की मंजूरी ना दें, इस समय जिलाधिकारी अजय गुल्हाने, उपजिलाधिकारी खलाटे, नरेंद्र जीवतोडे, प्रशांत घरोटे, प्रवीण ठेंगणे, संजय ढाकने आदि उपस्थित थे।