चंद्रपुर

Published: Jul 27, 2021 09:34 PM IST

Online Fraudआनलाईन धोखाधडी से बचे, चंद्रपुर पुलिस का आह्वान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान कई शिक्षित युवकों के हाथ से रोजगार छुट जाने से तथा कंपनीयों ने आर्थिक संकट के चलते कई युवकों को कंपनी से निकाल देने कई युवक सायबर अपराध की ओर बढे. जिसके कारण सायबर अपराधों में काफी वृध्दी होती नजर आ रही है. सोशल मीडियाद्वारा फर्जी ब्लागस्पाट वेबपेज तैयार कर धोखाधडी का प्रयास कर आम जनता को धोका दिया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 का ब्लागस्पाट वेबपेज तैयार कर बेरोजगार लोगों को लिंक भेजी जा रही है. जिनमें प्री_रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन भरने की अपिल की जा रही है. इस दृष्टी से शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन में सूचना तकनिकी कानून के तहत अपराध दर्ज किया है. 

चंद्रपुर जिले के नागरीकों से इस तरह के फर्जी रजिस्ट्रेशन व वायरल पोस्ट के लालच में ना आकर किसी भी प्रकार का रजीस्ट्रेश्न व वैयक्तिक जानकारी शेअर ना करते हुए सतर्क रहने का आह्वान चंद्रपुर पुलिस ने किया है. यदी किसी के साथ इस तरह की घटना होने पर नजदिकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करने की जानकारी दी गई.