चंद्रपुर

Published: Aug 10, 2021 11:06 PM IST

Case Registeredकम सोना गिरवी रखकर अधिक कर्ज उठाकर बैंक से धोखाधडी, अपराध दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैक, चंद्रपुर नागभिड शाखा में कम सोना गिरवी रखकर बैंक से अधिक कर्ज उठाने के मामले में बैंक के संचालक गजानन वासुदेव पाथेाडे समेत अन्य 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करने से सहकार क्षेत्र में खलबली मची है. 

चंद्रपुर जिला सहकारी बैंक से कर्ज वितरण किया जाता है. इसके अनुसार 21 दिसम्बर 2011 को नागभीड के पायल ज्वेलर्स के संचालक प्रदिन नांदगुरवार से नागभीड शाखा ने समझौता कर स्वर्ण कर्ज वितरण हेतु सोना का मुल्यांकन करने हेतु उन्हे नियुक्त किया है. इसके अनुसार संबंधित ज्वेलर्स संचालक से सोने की जांच कर संपुर्ण जानकारी का प्रमाणपत्र दिया जाता है.

दौरान सीडीसीस बैंक के संचालक गजानन पाथोड समेत अन्य रिश्तेदारों ने ज्वेलर्स संचालक नांदगुरवार से संगणमत कर सोने का वजन कम होने के बावजुद उसे अधिक दिखाकर नागभीड शाखा से ओमप्रकाश पाथोडे ने 3 लाख 36 हजार 722 रूपए, गजानन पाथोडे ने 4 लाख 16 हजार 213 रूपए, पुष्पदेव पाथोड ने 3 लाख 73 हजार 180 रूपए की अधिक राशी उठाकर 6 से 18 अगस्त इस समयावधी में कुल 11 लाख 26 हजार 115 रूपए का कर्ज उठाकर बैंक से धोखाधडी करने का मामला उजागर हुआ. 

इस संदर्भ में नागभीड में पुलिस टिम ने आरोपी प्रदिप नांदगुरूवार, ओमप्रकाश पाथोडे, गजानन पाथोडे व पुष्पदेव पाथोडे के खिलाफ नागभिड पोलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस अधिक्षक अरविंद सालवे व अप्पर पुलिस अधिक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में नागभिड पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रमोद मडावे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरिक्षक वैभव कोरवते कर रहे है.