चंद्रपुर

Published: Apr 12, 2022 10:14 PM IST

Bear Attackयुवक पर भालू का हमला, बाइक सवार के कारण बची जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

चंद्रपुर. नांदगांव पोडे गांव का शैलेश माटै नामक युवक प्रतिदिन की तरह दूध लाने के लिए जा रहा रहा था. जंगम बस्ती के पास आज मंगलवार 12 अप्रेल को सुबह 6 बजे झाडियों में छिपे भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. शैलेश के पीठ पर पंजा मारते ही वह चौक गया भालू उस पर और हमला करता उस समय पीछे से आरहे एक बाईक सवार ने अपने वाहन का हार्न तेज कर दिया जिससे भालू झाडियों की ओर निकल गया. 

इससे पूर्व भी नांदगांव से लालपेठ, माना खदान नांदगांव से माना गांव इन स्थानों पर कई बार लोगों एवं वेकोलि में डयूटी करनेवाले कामगारों को इस मार्ग पर भालू और बाघ के दर्शन हुए है. इस धटना के बाद से नांदगांव के ग्रामीण एवं वेकोलि के कामगार एवं जंगम बस्ती के लोगों में दहशत व्याप्त है. वेकोलि प्रशासन यहां सभी झाडियों को काटकर साफ करने की मांग की जा रही है. साथ ही वनविभाग से भालू को पकडने की मांग की गई है.