चंद्रपुर

Published: Oct 18, 2020 05:57 PM IST

चंद्रपुरसमय सूचकता से टला बड़ा हादसा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मूल. राष्ट्रीय महामार्ग मूल से गडचिरोली मार्ग के सीमेंट मार्ग के कांक्रीटीकरण का काम शुरु है। निर्माण कर रहे ठेकेदार के काम का नियोजन न होने से मार्ग से आवगामन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आज पोकलैंड से खुदाई के दौरान दो बिजली के खंभे धराशायी हो गये। किंतु वहां खेल रहे बच्चों की समच सूचकता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

जिस समय पर पोकलैंड से खुदाई की जा रही थी वहां पर बालक खेल रहे थे उन्हे खंभे गिरने की आवाज आ जाने से वे तुरंत वहां से हट गये। जिससे दुर्घटना टल गई। जबकि काम करने वालों को चाहिए था कि वे स्वयं बच्चों को वहां से हट जाने को कहते। बिजली के खंभे टूटकर धराशायी हो जाने से गांव के पथदीप बंद पड गये है। सूचना मिलते ही सरपंच, बाजार समिति के उपसभापति संदीप कारमवार, पुलिस पाटील रमेश येरमे ने ठेकेदार के खिलाफ बिजली कंपनी और थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।