चंद्रपुर

Published: Jun 19, 2020 10:04 PM IST

अतिक्रमणब्रम्हपुरी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ब्रम्हपुरी. ब्रम्हपुरी नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरु कर मार्ग पर किए अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से हटाने की शुरुवात की है. यह अतिक्रमण हटाओ मुहिम संपूर्ण शहर में चलाने की जानकारी नप के मुख्याधिकारी मंगेश वासेकर ने दी है. 

शहर के अंतर्गत मार्ग से सटे निर्माणकार्य करते समय पलाटधारकों ने मार्ग पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माणकार्य किया. नतीजा नगर परिषद को नये सडक के खडीकरण और डामरीकरण करने में अनेक बाधाए आ रही है. अतिक्रमण की वजह से अनेक मार्ग संकरे होकर आवागमन में बाधा आ रही है. इससे दुर्घटनाओं की संख्या में वृध्दि हो गई है. नागरिकों की असुविधा और आवागमन में आने वाली बाधा को ध्यान में रखकर ब्रम्हपुरी नप ने मुहिम की शुरुवात की है. ब्रम्हपुरी में 18 जून को ब्रम्हपुरी, नागभीड मार्ग के कुछ दूरी पर स्थित शतायू अस्पताल के पास क्रीडा संकुल की ओर जाने वाले 750 मीटर लंबे और 18 मीटर चौउे मार्ग का अतक्रिमण हटाया और मार्ग को खुला किया. मार्ग से अतिक्रमण हटाने के साथ मार्ग का काम शुरु कर दिया. इसके साथ ही शहर के विविध परिसर में जहां जहां पक्का अतिक्रमण है वहां भी प्रशासन बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण हटाएंगी. इसलिए नागरिकों को स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की है.