चंद्रपुर

Published: Sep 20, 2020 07:13 PM IST

चंद्रपुर7816 हुई जिले के कोरोना बाधितों की संख्या, आज बढे 292 बाधित और 5 की मृत्यु

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढती जा रही है। आज मिले 292 बाधितों के साथ कुल बाधितों की संख्या 7816 हो गई है। वहीं आज 5 बाधितों की मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या 114 हो गई है।

चंद्रपुर के हास्पिटल में 3218 बाधितों का उपचार चल रहा है वहीं 4484 उपचार के पश्चात स्वास्थ्य होकर अपने घरों का जा चुके है। आज के 5 मृतकों में से 4 को कोरोना के साथ निमोनिया भी था। पांचवे को कोरोना, निमोनिया के अलावा ब्लडशूगर थी था। मृतकों में चंद्रपुर तुकुम निवासी 59 वर्षीय महिला है उसे 17 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, दूसरा मृतक तुकुम चंद्रपुर परिसर का 50 वर्षीय पुरुष है उसे 17 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया था, तीसरा मृतक वडगांव चंद्रपुर निवासी 47 वर्षीय पुरुष है उसे 17 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, चौथा मृतक वरोरा निवासी 70 वर्षीय पुरुष है उसे 17 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया था उक्त चारों को कोरोना के साथ निमोनिया था और पांचवा मृतक पंचशील चौक चंद्रपुर निवासी 66 वर्षीय पुरुष है उसे 9 सितंबर को क्राईस्ट हास्पिटल चंद्रपुर में दाखिल किया गया था जिसे कोरोना के साथ ब्लडशूगर और निमोनिया भी था। अब तक के 114 मृतकों में चंद्रपुर के 107, तेलंगाना का 1, बुलढाना का 1 गडचिरोली के 2 और यवतमाल जिले के 3 बाधितों का समावेश है।

पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना बाधितों में चंद्रपुर शहर के 102, पोंभूर्णा तहसील के 2, बल्लारपुर तहसील के 18, चिमूर तहसील के 2, मूल तहसील के 20, गोंडपिपरी के 8, कोरपना के 13, ब्रम्हपुरी के 31, नागभीड तहसील के 24, वरोरा तहसील के 20, भद्रावती तहसील के 17, सावली तहसील के 11, सिंदेवाही तहसील के 9, राजुरा तहसील के 13, वर्धा जिले के हिंगणघाट और गडचिरोली जिले के चामोर्शी तहसील के एक एक बाधित ऐसे कुल 292 बाधित मिले है।