चंद्रपुर

Published: Aug 14, 2020 12:07 AM IST

Lockdown CMC ने की 2,397 लोगों पर कार्रवाई, वसूला 4.86 लाख का जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण के दौरान जारी किए गए निर्देशों को नजरअंदाज करने वाले 2,397 लोगों पर मनपा ने कार्रवाई कर 4 लाख 86 हजार 790 रुपये का जुर्माना वसूल किया. शहर में बिना मास्क बांधे घूमने वाले नागरिकों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर थूंकने तथा बिना अनुमति दूकान शुरू रखने वाले व खर्रा बिक्री करने वाले दूकानदारों पर जुर्माना ठोका गया. सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने वाले 194 लोगों पर कार्रवाई की गई. 

2 मास्क भी दिए
मनपा के तीनों जोन की ओर से कार्रवाई सख्ती से की जा रही है. कार्रवाई के दौरान मास्क लगाने की सलाह देकर 2 मास्क दिए जा रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने वाले नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था. सहायक आयुक्त शीतल वाकड़े, धनंजय सरनाईक के नेतृत्व में तीनों जोन के क्षेत्रीय अधिकारी, भाऊराव सोनटक्के, नरेंद्र बोभाटे, सुभाष ठोंबरे, अतिक्रमण विभाग के राहुल पंचबुद्धे, नामदेव राऊत, स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप मडावी, उदय मैलारपवार, भूपेश गोठे, विवेक पोतनुरवार, महेंद्र हजारे, अनिरुद्ध राजुरकर, अनिल ढवले, संतोष गर्गेलवार, जगदीश शेंदरे आदि ने कार्रवाई की.

6 दूकानदारों पर भी जुर्माना
मास्क नहीं लगाने वाले 2,101 लोगों पर कार्रवाई कर उनसे 4 लाख 19 हजार 140 रुपये, सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने वाले 194 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 22,500 रुपये, बिना अनुमति दूकान शुरू रखने व अवैध खर्रा बिक्री के मामले में 6 दूकानदारों पर कार्रवाई कर 24,000 रुपये, अन्य 96 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 21,150 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.