चंद्रपुर

Published: Feb 05, 2022 10:34 PM IST

Chandrapur Corona Update कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर चिंता; आज 2 की मौत, 121 नए बाधित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. नवंबर महीने में चंद्रपुर जिले में एक कोरोना बाधित की मौत हुई, दिसंबर में एक भी मौत नहीं हुई. किंतु जनवरी में जिले में 8 और फरवरी के 5 तारीख तक कोरोना से 4 की मौत हो चुकी है. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय हो सकता है. पिछले 24 घंटे में 392 बाधितों ने कोरोना पर मात की है और 121 नये बाधित मिले है और आज 2 की मौत हो गई है.

नवंबर दिसंबर में कोरोना की दूसरी लहर का असर था. नवंबर महीने में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई और दिसंबर में 1 भी मौत नहीं हुई थी. 31 दिसंबर को जिले में एक्टिव बाधितों की संख्या 9 थी. किंतु जनवरी महीने में कोरोना की तीसरी लहर का असर जिले में रहा. तेजी से कोरोना बाधितों की संख्या बढने के साथ ही मृतकों की संख्या बढने लगी और 26 जनवरी को जिले में एक्टिव बाधितों की संख्या 4002 तक पहुंच गई.

जनवरी में 1, 5, 18, 21, 12, 27, 28 और 31 जनवरी को मौत हुई थी. इसके बाद 31 जनवरी के बाद से कोरोना बाधितों की संख्या लगातार गिरावट आ रही है और आज 5 फरवरी को जिले में 1179 बाधित उपचार लाभ ले रहे है. किंतु इस महीने में 3 और 4 तारीख को एक एक और आज 5 फनवरी को 2 पुरुष बाधितों की मौत हो गई है. 

मनपा में सर्वाधिक बाधित

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज मिले बाधितों में महानगर पालिका के सर्वाधिक 35, चंद्रपुर तहसील के 12, बल्लारपुर के 7, भद्रावती के 14, ब्रम्हपुरी के 7, सिंदेवाही 4, मुल 3, सावली 6, पोंभूर्णा 3, गोंडपिपरी 4, राजुरा 5, चिमूर 8, वरोरा 11, कोरपना में 2 रोगी मिले है. आज चंद्रपुर के 2 पुरुष कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

जिले में अब तक कुल बाधितों की संख्या 98,315 पर पहुंच गई है. शुरुवात से अब तक स्वास्थ्य होने वालों की संख्या  95,581 हो गई है. उपचार के दौरान अब तक 1555 बाधितों की मौत हो चुकी है. कोरोना का असर अब तक समाप्त नहीं हुआ है इसलिए नागरिकों से त्रिसूत्रीय नियम को अपनाते की अपील जिलाधीश अजय गुल्हाने ने की है.