चंद्रपुर

Published: Nov 27, 2020 10:03 PM IST

चंद्रपुरकेंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. केंद्र सरकार की कामगार व किसान विरोधी नीति तथा निजीकरण के खिलाफ शहर के गांधी चौक में राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस चंद्रपुर की ओर से पूर्व सांसद नरेश पुगलिया के नेतृत्व में धरना आंदोलन किया गया. आंदोलन के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डा. बाबासाहब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. 

आंदोलन में प्रमुख मांगे

आंदोलन के दौरान सरकारी कर्मचारीयों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागु करने, रिक्त पदों को शिघ्र भरने, बैंक, एलआईसी का निजीकरण रद्द करने, बिजली बिल कानून 2020 को रद्द करने, असंगठीत कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने समेत विविध मांगो को लेकर यह आंदोलन किया गया. आंदोलन में कुछ किसान संगठन सहभागी हुए थे. 

आंदोलन के पश्चात शिष्टमंडल द्वारा जिलाधिश को मांगो का ज्ञापन सौपा गया. आंदोलन में पूर्व सांसद नरेश पुगलिया समेत महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव राहुल पुगलिया, विदर्भ किसान मजदूर कांग्रेस के गजानन गावंडे, करण पुगलिया, चंद्रपुर जिला इंटक के अध्यक्ष चंद्रशेखर, पोडे, जिला एनएसयुआई के अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी, दुर्गेश चौबे, शिवचंद काले, पार्षद अशोक नागापुरे, देवेंद्र बेले, प्रशांत दानव, तारासिंग कलसी, देवेंद्र गहलोत, अजय मानवटकर, रामदास वाग्दरकर, कृष्णन नायर, विरेंद्र आर्य, रविंद्र खाडे, बी सी करमरकर, अमोल हलदर आदि सहभागी हुए थे.