चंद्रपुर

Published: Jun 17, 2020 08:06 PM IST

लॉकडाऊनएक साथ 3 माह का बिल भरने से ग्राहकों के छूटे पसीने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. लॉकडाऊन होने से ग्राहकों को बिजली बिल भरने का अवसर नहीं मिल पाया परंतु इस दौरान महावितरण ने ग्राहकों के हित के लिए बिजली आपूर्ति शुरू रखी थी. अब तीन महीने बाद लॉकडाऊन में शिथिलता मिलने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल  भेजे जा रहे है जिसमें कुल तीन महीने का बिजली बिल एक साथ आने से उपभोक्ताओं की हालत पतली हो गई है. अधिकांश उपभोक्ता इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहे है. उनके लिए एक साथ बिजली बिल अदा करना संभव नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में सभी उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल माफ करने या कम से कम किस्तों में बिजली बिल भरने की मांग उठ रही है.

बिजली उपभोक्ताओं को एकसाथ तीन महिने का बिजली बिल भेजा गया है. जिसकी राशि अधिकांश उपभोक्ता के एक महीने के वेतन इतनी है ऐसे में उपभोक्ता परिवार का पेट पाले कि बिजली बिल अदा करें ऐसी स्थिति निर्माण हो गई है. आनेवाले समय में विद्यार्थियों के दाखिले से लेकर पढाई का खर्च भी अभिभावकों को वहन करना है. लॉकडाऊन ने हर किसी की कमर तोड़ दी है. लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. ऐसे में बिजली बिल कैसे अदा करे यह चिंता सता रही है. अनेक लोगों का रोजगार ठप्प है. लोग रोजगार की तलाश में भटक रहे है. इस संकट की स्थिति में महावितरण कंपनी उपभोक्ताओं के साथ रियायत बरतते हुए या तो उनका पिछला बिजली बिल माफ कर दे या फिर उनके बिजली बिल में रियायत दे. ऐसी मांग की जा रही है.