चंद्रपुर

Published: Nov 28, 2020 10:59 PM IST

चंद्रपुरगहरे पानी में डूबने से व्यक्ति की मृत्यु

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिंदेवाही. खेत में मौजुद उमरी के पेड को तोडते समय संतुलन बिघडकर बोढी के गहरे पानी में डुबने से व्यक्ति की मृत्यु हो गई. यह हादसा पलसगावं के मौजा येरगांव में हुआ. मृतक व्यक्ति का नाम नरेंद्र मनोहर हटवादे 40 है. 

सिंदेवाही तहसील के पलसगांव जाट बीट के निवासी नरेंद्र मनोहर हटवादे 40 यह खेती कार्य करता है. नरेंद्र मौजा येरगांव स्थित खेत में लगे उमरी का वृक्ष तोड रहा था. उसी समय संतुलन बिघडने से वह बोडी के गहरे पानी में जा गिरा. गहरे पानी बाहर नही निकल पाने के कारण नरेंद्र की पानी में डुबने से मृत्यु हो गई. 

घटना की शिकायत फिर्यादी चंद्रशेखर हटवादे ने पुलिस में दर्ज की. घटना की जानकारी मिलते ही सिंदेवाही पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक सोनवने ने घटनास्थल पर पहुचकर घटना का पंचनामा किया. शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. आगे की कार्रवाई सिंदेवाही पुलिस कर रही है.