चंद्रपुर

Published: Jun 27, 2020 10:58 PM IST

राजनीति18 बार गले मिले, फिर भी चीन ने धोखा दिया, सांसद धानोरकर ने की विदेश नीति की आलोचना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. सांसद सुरेश धानोरकर ने कहा कि गत 6 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से 18 बार गले मिलकर मुलाकात की. मोदी बताएं कि साबरमती आश्रम में झूला झुलकर भी जिनपिंग ने हमें धोखा क्यों दिया. जो सैनिक देश के लिए शहीद हुए उनके प्रति हम सभी को गर्व है. लेकिन वे जिन कारणों के लिए शहीद हुए हैं, उस कारण को प्रधानमंत्री क्यों छिपा रहे हैं. कांग्रेस की ओर से गांधी चौक में चीन के हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. उसमें सांसद धानोरकर ने मोदी सरकार की विदेश नीति की जमकर आलोचना की.

130 करोड़ देशवासियों से माफी मांगे मोदी
सांसद धानोरकर ने कहा कि देश की एक इंच भी जमीन चीन के कब्जे में नहीं होने का झूठ प्रधानमंत्री मोदी ने बोला. इसके लिए उन्हें देश के 130 करोड़ देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. 

इस अवसर पर विधायक प्रतिभा धानोरकर, शहर जिलाध्यक्ष रितेश तिवारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रकाश देवतले, महिला जिलाध्यक्ष चित्रा डांगे, विनोद दत्तात्रय, कामगार नेता के.के. सिंह, गटनेता मनपा डा. महाकुलकर, सेवादल जिलाध्यक्ष नंदू खनके, घनश्याम मूलचंदानी, वरोरा शहराध्यक्ष विलास टिपले, महिला शहराध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, करीम शेख, नगरसेवक नंदू नागरकर, नगरसेवक सुनीता लोढिया, सोहिल शेख, अनिल शिंदे, पूर्व नगराध्यक्ष भास्कर माकोड़े, दिलीप माकोड़े, देवेंद्र आर्या, यूसुफ हुसैन, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कुणाल चहारे, युवक जिला अध्यक्ष हरीश कोत्तावार, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवा राव, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष यश दत्तात्रय, युवक शहराध्यक्ष राजेश अडूर, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष एड. मलक शाकिर, शहराध्यक्ष अल्पसंख्यक सुलेमान अली, जिलाध्यक्ष अनु दहेगांवकर, प्रिया चंदेल, परवीन सैयद, पूर्व पार्षद एकता गुरले, पूर्व नगरसेवक प्रसन्न शिरवार आदि उपस्थित थे.