चंद्रपुर

Published: Jun 05, 2021 11:47 PM IST

चंद्रपुर30 जून तक बढी कर्ज अदा करने की अवधि, जिला बैंक ने बढाई अवधि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. पिछले वर्ष के खरीफ फसल कर्ज भरने की अंतिम अवधि 31 मार्च 2021 थी परंतु कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाऊन होने से किसान काफी आर्थिक संकट में घिरा हुआ पाकर और वह अपना पिछले वर्ष का खरीफ फसल का कर्ज अदा करने में असमर्थ देख नाबार्ड की सूचना अनुसार फसल कर्ज अदा करने के लिए अब 30 जून तक अवधि बढा दी गई है. इससे किसानों को काफी राहत मिली है.

3 लाख तक का फसल कर्ज लिया हुआ किसान 30 जून तक फसल कर्ज भरकर नया फसल कर्ज उठाये ऐसा आहवान चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोषसिंह रावत ने किया. फसल कर्ज वितरण के लिए जिले में बैंकों को 8500 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है.

इसमें से चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती बैंक को 463 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है. 4 जून तक बैंक ने 368 संस्थाओं को 51 हजार 616 सदस्यों को 393.58 करोड़ का फसल कर्ज वितरित कर अन्य बैकों क तुलना में अग्रणी है. लक्ष्य का 85 प्रश कर्ज वितरित किया गया है.

सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति कर 500 करोड़ तक का किसानों को फसल कर्ज वितरण करने का संचालक मंडल का मानस है. इसके लिए फसल कर्ज अदा करने की अवधि 30 जून तक बढा दी गई है.किसान पिछला फसल कर्ज भरकर नया कर्ज नले ऐसा आहवान बैंक के अध्यक्ष रावत ने किया है.