चंद्रपुर

Published: Aug 11, 2022 11:04 PM IST

Tiger Attackबाघ के हमले में खेत मजदूर की मौत, हीरापुर की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

सावली: सावली से तीन किलोमीटर दूर हीरापुर में एक बाघ ने खेतमजदूर पर हमला कर दिया जिसमें उनकी मृत्यु हो गई. यह घटना 11 अगस्त की शाम करीब 4 बजे की है. मृतक का नाम भक्तदास श्रीधर झरकर (42) है. हीरापुर का एक खेतिहर मजदूर अपने दो साथियों के साथ गांव से दो किलोमीटर दूर खेत पर मजदूरी करने गया था.

खेत में काम करने के दौरान अचानक एक बाघ दिखाई दिया और तीनों ने बाघ के चंगुल से बचने के लिए एक झाड़ी की शरण ली. लेकिन भक्तदास बाघ ने हमला कर दिया और मौके से एक किमी की दूरी तक घसीटा और मार डाला.  अन्य दोनों साथी चिल्लाते हुए गांव की ओर भागे और गांव में हुई घटना की सच्चाई बताई.

घटना की जानकारी गांव में मिलते ही ग्रामिण घटनास्थल की ओर दौडे. लेकीन इसकी जानकारी वनविभगा को देने पर भी देर से पहुचने पर ग्रामिणों ने वनविभगा के खिलाफ रोष व्यक्त किया. हीरापुर में सावली के थानेदार आशिष बोरकर ने तत्काल उपस्थित होकर कानुन व सुव्यवस्था का उल्लंघन ना हो इसलिए बंदोबस्त लगाया. लगातार की बाघ की घटनाओ को लेकर बंदोबस्त की मांग ग्रामिण कर रहे है.