चंद्रपुर

Published: Aug 05, 2021 11:11 PM IST

चंद्रपुरतुलाना तालाब में डूबने से किसान की मौत, बैलों को पानी पिलाने उतरा था पानी में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

राजुरा: राजुरा तहसील के तुलाना तालाब में आज गुरूवार 5 अगस्त को तुलाना गांव के किसान बाबुराव तुकाराम राऊत 70 की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा आज दोपहर 2.30 बजे हुआ.

तुलाना निवासी बाबूराव राऊत नामक किसान का खेत तुलाना गांव के पास है. दोपहर 2.30 बजे किसान अपने बैलों को लेकर पानी पिलाने के लिए तुलाना तालाब के तटपर गया था. बैलों के पानी पीते समय अचानक पैर फिसलने से वह तालाब के गहरे हिस्से में जा डूबा.

पड़ोस के खेत में कीटनाशक का छिडकाव कर रहे खुशाल राऊत ने बाबूराव को पानी में गिरता देखा तो उसे बचाने दौड़ा परंतु बाबुराव पानी में नजर नहीं आ रहा था. उसने तुरंत गांववासियों को इसकी जानकारी दी. परंतु गहराई के चलते बाबुराव का पता नहीं लगा.

इस घटना की शिकायत प्रेमसागर राऊत ने विरूर पुलिस थाने में की. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. मछुआरों की सहायता से उसका शव खोजकर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया. मृतक के परिवार में पत्नी, दो पुत्र, एक विवाहित पुत्री है.