चंद्रपुर

Published: Sep 25, 2021 10:27 PM IST

Teak Seizedवन विभाग के राजुरा दक्षता टीम की पांचवी कार्रवाई, 26,453 रुपये की सागौन जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर.  राजुरा वनविभाग के दक्षता  टीम ने वनसडी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोडसी के फर्निचर कारीगर के यहां छापा मारकर 26,453 रुपए कीमत का गैरकानूनी सागौन जब्त किया है. टीम द्वारा 10 दिनों में की यह पांचवी कार्रवाई होने से अवैध रुप से सागौन की खरीद फरोख्त करने वालों में खलबली मची है.

गुप्त सूचना के आधार पर वनविभाग के अधिकारी और अतिक्रमण निमूर्लन पथक राजुरा की टीम ने पारडी उपक्षेत्र के कोडसी के भाऊराव मानुसमारे के घर छापा मारकर फर्निचर बनाने के लिए रखे सागौन लकडियों की जांच की तो उनके पास संबंध में कोई कागजाद नहीं मिले. इस आधार पर हजारों रुपए कीमत का सागौन जब्त कर मामला दर्ज किया है.

यह कार्रवाई विभागीय दक्षता अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निमूर्लन वन परिक्षेत्र अधिकारी विनायक नरखेडकर, वनक्षेत्रपाल विकास शिंदे, वनपाल अशोक नंदगिरीवार, गणेश बनकर, सीमा तुरणकर, राकेश कराडे आदि ने की है.