चंद्रपुर

Published: Sep 26, 2021 10:45 PM IST

Tiger Attackबाघ के हमले में वन मजदूर घायल, सावली वनपरिक्षेत्र की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. सावली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पाथरी उपवन क्षेत्र के गेवरा बिट क्रं. 156 में बाघ ने एक वन मजदूर पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया है. यह घटना आज 26 सितंबर की दोपहर घटी है. घायल का नाम गेवरा खु. निवासी कृष्णा डंबाजी बानबले है उसे उपचार के लिए गडचिरोली जिला सरकारी हास्पिटल में दाखिल किया गया है.

सावली तहसील में हिंसक जानवरों के हमले बढने की वजह से सावली वनविभाग ने गेवरा बिट अंतर्गत गेवरा से करोली रोड किनारे झाडिया कटाई के लिए मजदूर लगाए है. आज दोपहर मजदूर झाडिया काट रहा था कि दबिश देकर बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. उसके शोर शराबा करने से दूसरे मजदूर सहायता के लिए दौडे तब बाघ मजदूर को छोडकर जंगल में भाग गया.

घटना की सूचना मिलते ही सावली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी वी.बी. कांबली के मार्गदर्शन में पाथरी के क्षेत्र सहायक वासुदेव कोडापे ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और घायल को हास्पिटल में दाखिल किया.