चंद्रपुर

Published: Aug 03, 2020 08:31 PM IST

आशा वर्कर कोरोना योद्धा पालकमंत्री आशा सुरक्षा सुविधा व वंदनिय योजना का शुभारंभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. महाराष्ट्र के आशा वर्करों को कोरोना 19 के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है. इसके बावजुद आशा वर्कर घरघर जाकर प्रत्येक परिवारों का सर्वे कर रहे है. आशा वर्कर कोरोना से दो-दो हाथ कर संघर्ष करते हुए प्रोत्साहन देने में सफल हुई है. चंद्रपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत आशा वर्कर नही बल्की आशाताई नाम से पहचाने जायेगे. सोमवार को रक्षाबंधन के पर्व पर जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने आशा बहनों से राखी बंधवाकर 1100 रूपये का चेक व 400 रूपये किट देकर सम्मानित किया. यह कार्यक्रम जिलाधिश कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में लिया गया. 

कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री खनिज विकास निधि जिला खनिज प्रतिष्ठाण चंद्रपुर की ओर से पालकमंत्री आशा सुरक्षा सुविधा व पालकमंत्री वंदनिय योजना का शुभारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन पालकमंत्री वडेट्टीवार के हाथेां से किया गया. इस समय उन्होने नागरिकों के स्वास्थ की सुरक्षा की दृष्टी से स्वयं के परिवार की चिंता ना करते हुए कम मानधन में राष्ट्रीय सेवा देने का कार्य आशा बहनों ने किया है. इसपर हमे गर्व होने की बात कहकर उनका सम्मान किया. 

जिप अध्यक्षा संध्या गुरनूले ने आशा बहनों के कार्य का सन्मान किया. मंच पर सांसद बालु धानोरकर, विधायक किशोर जोरगेवार, विधायक प्रतिभा धानोरकर, जिप उपाध्यक्षा रेखा कारेकर, जिलाधिश डा. खेमनार, जिप सदस्य लोधे, सीईओं कर्डीले, सीएस डा. राठोड, डीएचओ डा. गहलोत आदि उपस्थित थे. संचालनक डा. सुत्राडे तो आभार डा. गेडाम व प्रास्ताविक डा. गहलोत ने किया.