चंद्रपुर

Published: Sep 29, 2021 09:53 PM IST

Compensationजिले को अतिवृष्टि ग्रस्त घोषित कर किसानों को नुकसान भरपाई दे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. बारिश से जिले में अतिवृष्टि की स्थिति बन गई है. विदर्भ समेत महाराष्ट्र में हर जगह किसान गंभीर संकट में हैं. इसलिए सरकार को बारिश की मात्रा को पैमाने न मानकर सभी किसानों को मुआवजा देने का निर्णय लेकर उसकी घोषणा करने की मांग सांसद बालू धनोरकर ने राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात से जिलाधीश के माध्यम से की है.

आज सांसद बालू धानोरकर ने जिलाधीश अजय गुल्हाने से मुलाकात की. उन्होंने अतिवृष्टि से पीडित किसानों को मदद करने की मांग की है. राज्य भर में नैसर्गिक आपदा की स्थिति निर्माण हुई है यह मानकर गीला आकाल घोषित करने की मांग की है.

कोरोना के बाद अब किसानों के सामने आई समस्या को ध्यान में रखकर पंचनामा की औपचारिकता न करते हुए फसल पंजीयन को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दर से सभी किसानों को नुकसान भरपाई देने का निर्णय ले.

इससे प्रशासकीय विभाग पर काम का बोझ कम होगा. अतिवृष्टि से खरीफ की  फसल का नुकसान हुआ है. अतिवृष्टि से किसानों का भारी नुकसान होते से खेतों में काम करने वाले खेतिहर मजदुरों पर भुखे रहने की नौबत आ गई है.