चंद्रपुर

Published: May 29, 2020 10:57 PM IST

निवेदन मनपा झोन कार्यालय से दे विवाह प्रमाणपत्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. नवविवाहित दम्पत्तीयों को शासकिय योजना का लाभ लेने हेतु विवाह प्रमाणपत्र अत्यावश्यक होता है. विवाह होने के पश्चात मनपा में नाम दर्ज करने पर मनपा की ओर से विवाह प्रमाणपत्र वितरित किया जाता है. परंतु यह प्रमाणपत्र मनपा के पुराने इमारत से वितरित किए जाने से नागरिकों को असुविधा का सामना करना पडता है. इस संदर्भ में यंग चांदा ब्रिगेड ने विवाह प्रमाणपत्र समेत अन्य प्रमाणपत्र झोन कार्यालय से वितरित करने की मांग मनपा आयुक्त से निवेदन के माध्यम से की है.

कोरोना वायरस के प्रादुर्भाव को रोकने लाकडाऊन घोषित किया है. इसका परिणाम पुर्व नियोजित विवाह कार्यक्रम पर हुआ है. विवाह के संदर्भ में सरकार ने राहत देते हुए 50 लोगों की उपस्थिति में विवाह समारोह संपन्न किया जा रहा है. परंतु विवाह के पश्चात विवाह प्रमाणपत्र के लिए नववधुट्ठवर को मनपा में जाना पड रहा है. मनपा कार्यालय की भीड को नियंत्रित रखने हेतु मनपा के झोन कार्यालय के माध्यम से विवाह प्रमाणपत्र वितरित किए जाने की मांग यंग चांदा ब्रिगेड ने आयुक्त मोहिते से की है.

शष्टिमंडल में यंग चांदा ब्रिगेड के संघटक अमोल शेंडे, आनंद रणशूर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.