चंद्रपुर

Published: May 25, 2020 07:38 PM IST

चंद्रपुरजामतुकूम को किया सील - स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की लोगों की जांच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file photo

पोंभूर्णा. तहसील के जामतुकूम में एक कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. पाजिटिव युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद जामतुकूम गांव को प्रशासन ने सील कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी है.

कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
गांव में कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसलिए प्रशासन ने गांव को 14 दिनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी गांववासियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. कंटेनमेंट जोन क्रमांक 4 जामतुकूम में कुल 5 स्वास्थ्य टीमों की ओर से 310 मकानों का सर्वे किया गया. कोरोना बाधित व्यक्ति के परिवार तथा संपर्क में आने वाले लोगों के स्वैब जांच के लिए भेजे गए हैं. पाजिटिव पाए गए युवक का स्वास्थ्य स्थिर है. कोरोना आपदा प्रबंधन, पुलिस प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रशासन, राजस्व प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव पर नजर रखे हुए हैं.