चंद्रपुर

Published: Aug 06, 2022 11:03 PM IST

Leopard Attackसावली में तेंदुए ने तीन बकरियों को बनाया शिकार, नागरिकों को छाई दहशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

सावली. आसोलामेंढा प्रकल्प के मुख्य नहर समीप रहने वाले सुरेश गुंटीकवार के गौशाला में बांधी बकरियों के झुंड में तेंदुए ने हमला कर तीन बकरियों को मार दिया. इस घटना से शहर के निवासियों में दहशत छाई है.

आज शनिवार के तडके 5 बजे लगभग तेंदुआ गौशाला में घुसा और बकरियों को शिकार बनाया. शहर में तेंदुए के घुस आने की वजह से दहशत छाई है. इस प्रकार इस वर्ष में तेंदुए के हमले की यह पहली घटना है. सावली शहर के चारों ओर तीन से चार किमी तक जंगल का क्षेत्र न होने के बावजूद इस प्रकार हिंसक जानवरों के आने से भविष्य में शहर वासियों की दिक्कतें बढने की संभावना है.

यह घटना वनविभाग के लिए भी चिंता का विषय है. सूचना मिलने पर वनविभाग के कर्मचारियों ने पंचनामा किया. पगमार्क से हमलवार तेंदुआ होने की जानकारी वनविभाग ने दी है. मामले की जांच सावली वनविभाग के अधिकारी कर रहे है. नुकसानग्रस्त पशुपालक सुरेश गुंटीकवार को नुकसान भरपाई देने की मांग की है.