चंद्रपुर

Published: Nov 30, 2021 11:34 PM IST

Imprisonment जादू टोना संदेह के हत्या मामले में आरोपी को आजीवन कारावास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. ब्रम्हपुरी पुलिस स्टेशन सरहद्द में आनेवाले नवरगांव में जादुटोना करने के संदेह के आधार पर हत्या करने वाले आरोपी को जिला व सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. 

ब्रम्हपुरी पुलिस स्टेश्न सरहद्द के अर्हेर नवरगांव में आरोपी ने घटना के दो वर्ष पहले फरयादी के भाभी के साथ छेडखानी की थी. इस समय फरयादी के भाई ने आरोपी से मारपीट की थी. फरयादी के पिता जादुटोना करते है इस वजह से आरोपी ने मृतक घर में अकेले ही खटीया पर सोकर होने का अवसर देखकर आरोपी ने फरयादी के घर में प्रवेश कर मृतक पर कुल्हाडी से हमला कर हत्या की. 

इस मामले में आरोपी को धारा 302, 450 के तहत अपराध दर्ज किया है. अपराध की जांच करने के बाद पुलिस निरिक्षक योगेश पारधी ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशिट पेश की. न्यायालय ने सुनवाई के दौरान सबुत व गवाहों के आधार पर आरोपी आशिष उर्फ दादू अतुल देवतले 20 को आजीवन कारावास व 5 हजार रूपए का जुर्माना ठोका है. मामले में सरकार की ओर से एड. संदिप नागपुरे व कोर्ट पैरवी के तौर पर रामदार कोरे ने कार्य देखा.