चंद्रपुर

Published: Jun 30, 2020 09:06 PM IST

कोरोना वायरसब्रम्हपुरी में सख्त होगा लॉकडाउन - आज से 3 तक रहेगा बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ब्रम्हपुरी. ब्रम्हपुरी तहसील में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं.   बुधवार 1 से 3जुलाई तक तीन दिनों का सख्त लॉकडाउन घोषित किया गया है.  तीन दिनों तक ब्रम्हपुरी पूरी तरह से बंद रहेगा.   ब्रम्हपुरी नगर पालिका के मुख्याधिकारी ने बताया कि  बंद के दौरान केवल मेडिकल स्टोर्स, हास्पिटल, शासकीय कार्यालय शुरू रहेंगे. शहर की सब्जी मंडी, व्यापारिक प्रतिष्ठान अन्य सभी दूकानें बंद रहेगी.  आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया जाएगा. 

14  दिन के लॉकडाउन के पक्ष में जनता
इस बीच ब्रम्हपुरी की जनता चाहती है कि 3 दिन के बजाय 14 दिन का सख्त लॉकडाउन किया जाए. सर्वदलीय शिष्टमंडल ने इस आशय की मांग का निवेदन उपविभागीय अधिकारी को सौंपा. है. ज्ञापन में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना मरीज में 14 दिन के भीतर लक्षण नजर आते हैं. इसलिए लोगों के स्वास्थ्य रक्षा की दृष्टि से 14 दिन का सख्त लॉकडाउन होना चाहिए. 

निवेदन सौंपने वालों में पूर्व विधायक प्रा. अतुल देशकर, प्रा. सुभाष बजाज, डा. मनोहरराव उरकुडे, नगरसेवक मनोज वढे, अरविंद नंदूरकर,  पंचायत समिति सभापति रामलाल दोनाडरक, राकां तहसील अध्यक्ष अविनाश राऊत, भाजयुमो शहर अध्यक्ष सुयोग बालबुधे, जयप्रकाश अंडेलकर, हेमंत उरकुडे, रितेश दशमवार, नंदूजी गुड्डेवार, स्वप्नील अलगदेवे, विजय हुड, विजय रामटेके, गुरुदेव अलोने, चंद्रशेखर सातव, मधुकर मेश्राम, अरविंद चुनारकर, गोवर्धन दोनाडकर आदि का समावेश था.