चंद्रपुर

Published: Dec 03, 2020 11:21 PM IST

चंद्रपुर9 आदिवासी सोसायटियों से होगी धान की खरीदी- 3,940 किसानों की धान का पंजीयन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर: नागभीड़ तहसील में आदिवासी विकास महामंडल की धान खरीदी शुरू होने के पूर्व ही 3 हजार 940 किसानों ने धान विक्री के लिए 9 सोसायटी में धान का पंजीयन किया गया है.

बाजार समिति और खुले बाजार की तुलना में आदिवासी विकास महामंडल की ओर से धान को पिछले वर्ष अधिक भाव मिलने से धान की विक्री करने के लिए किसानों का जोर आदिवासी विकास महामंडल द्वारा प्राधिकृत किए गए आदिवासी सोसायटी की ओर है. अधिकांश किसानों ने सोसायटी एवं पणन महासंघ के केन्द्र पर ही धान की विक्री की.

पिछले वर्ष तहसील में 8 आदिवासी सोसायटी मार्फत धान खरीदी की गई थी. इस वर्ष यह धान खरीदी 9 सोसायटी द्वारा ली जा रही है. तहसील में धान का उत्पादन बड़े पैमाने पर लिया जाता है. कुल क्षेत्रफल में से 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान का उत्पादन होता है. नवंबर_दिसंबर महीने में धान की फसल किसानों के हाथ आती है. इसके बाद किसान धान विक्री के लिए निकालते है. धान की खरीदी विक्री मार्च महीने तक जोरों पर होती है.