चंद्रपुर

Published: May 27, 2020 06:28 PM IST

चंद्रपुर116 नई बोट उपलब्ध करायेगा आपदा प्रबंधन मंत्रालय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. महाराष्ट्र सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्रालय की ओर से नयी 116 बचाव कार्य बोट उपलब्ध की जाएगी ऐसी जानकारी पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने दी.

बारिश पूर्व राज्य के मान्सून पूर्व तैयारी की बैठक आपदा प्रबंधन मंत्रालय मार्फत आयोजित की गई थी. राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के मार्गदर्शन यह बैठक ली गई.बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं वत्तिमंत्री अजीत पवार, आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे, राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता, संबंधित सभी विभाग के वरष्ठि अधिकारी अपने अपने कार्यालय से विडिओ कान्फरन्सिंग द्वारा शामिल हुए.

प्रस्तावना में वडेट्टीवार ने इस वर्ष मान्सून पूर्व तैयारी के संदर्भ में राष्ट्रीय सायक्लोन रस्कि रिडक्शन प्रोजेक्ट अंतर्गत दो सौ तीस करोड़ रूपये का अलीबाग, रत्नागिरी आदि स्थानों पर भूमिगत वद्यिुतीकरण का काम शुरू होने की जानकारी दी. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शुरू अन्य कार्यों की उन्होने जानकारी दी.