चंद्रपुर

Published: Sep 16, 2020 02:37 PM IST

चंद्रपुरविधायक धानोरकर ने ली कोरोना समीक्षा बैठक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. वरोरा तहसील के कोविड बाधितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहकर 50 बेड्स का अस्थायी हास्पिटल निर्माण की दृष्टि से नियोजन करने के आदेश विधायक प्रतिभा धानोरकर ने दिये।

वरोरा में कोविड सेंटर के संबंध में मिल रही शिकायत के मद्देनजर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों की खिंचाई की। इसके बाद शिकायत न मिले इस प्रकार नियोजन करने के आदेश देते हुए राज्य सरकार उचित मदद करने को तैयार है ऐसे में अपने कर्तव्य में कोताही न बरते।

वरोरा विश्रामगृह में आयोजित समीक्षा बैठक में उपविभागीय अधिकारी सुभाष शिंदे, एसडीपीओ डा. निलेश पांडे, तहसीलदार सचिव गोसावी, मेडिकल अधीक्षक डा. जी.एस. दुधे, खंड विकास अधिकारी संजय बोदिले, मुख्याधिकारी सुर्यकांत पिजदुरकर, डा.उत्तम पाटील आदि अधिकारी उपस्थित थे।

वरोरा शहर के ट्रामा केयर सेंटर के काम तुरंत पूर्ण कर राज्य सरकार के ‘ मेरा परिवार मेरी जबवादारी’  योजना प्रभावी रुप से कार्यान्वयन के आदेश विधायक धानोरकर ने दिये। बैठक में पंचायत समिति सभापति रविंद्र धोपटे, उपसभापति संजीवनी भोयर, बाजार समिति सभापति राजेंद्र चिकटे, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विलास टिपले, नप के गुट नेता गजानन मेश्राम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।