चंद्रपुर

Published: May 27, 2020 06:40 PM IST

चंद्रपुरमनरेगा के कार्य शुरू- कई लोगों को मिला रोजगार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मूल. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए शासन अपनी ओर से अनेक उपाययोजना कर रही है. लॉकडाउन के समय में मजदूरों के हाथों को काम नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. इसे देखते हुए प्रशासन ने तहसील में मनरेगा अंतर्गत विभिन्न कार्य शुरू किए हैं. सभी 49 ग्राम पंचायतों में नाला गहराईकरण, नहर गहराईकरण, पगडंडी मार्ग, मवेशियों की गौशाला, आंगनवाड़ी, घरकुल और पौधारोपण ऐसे व्यक्तिगत व सार्वजनिक काम शुरू हैं. इनमें तहसील में 5,030 परिवारों के 9,420 सदस्यों को काम मिला है. यह संख्या जिले में सर्वाधिक है. वर्तमान में यहां 7,500 मजदूर कार्यरत हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
काम के दौरान कोरोना का संक्रमण न हो इसलिए आवश्यक सावधानी बरती जा रही है. काम पर सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश दिए गए हैं. मजदूरों को काम पर सैनिटाइजर दिया जा रहा है. यह जानकारी खंड विकास अधिकारी कपिल कलोडे ने दी. इस अवसर पर विस्तार अधिकारी जीवन प्रधान, सतीश वनकर, प्रज्ञामित्र नगराले, तकनीकी अधिकारी श्याम पुट्टावार, विक्की बोंदगुलवार, सुनील पारोधी, अनिल बोरकर आदि उपस्थित थे.