चंद्रपुर

Published: May 28, 2020 09:42 PM IST

कोरोना अपडेट तीसरे दिन भी कोई पाजिटिव नहीं, प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रशासन बरत रहा सतर्कता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

चंद्रपुर. पिछले सप्ताह में जिले में प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला अब 3 दिनों से थम सा गया है. जिले में सोमवार के बाद से कोरोना का कोई नया पाजिटिव मरीज नहीं पाया गया है, जिससे जिले में राहत महसूस की जा रही है. गुरुवार को भी किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आयी. प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों में काफी सतर्कता बरती जा रही है. जिले में प्रतिदिन औसतन 50 लोगों के स्वैब की जांच की जा रही है.

गुरुवार तक जिले में कुल 895 संदिग्धों के स्वैब एकत्रित किए गए थे, जिनमें से 801 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. जिले के कुल 22 मरीजों में से 2 मरीजों को उपचार के बाद उनकी लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आने से छुट्टी दे दी गई. अन्य 20 मरीजों पर उपचार शुरू है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमित पहला मरीज 2 मई को पाया गया था. 2 सप्ताह बाद दूसरा मरीज 13 मई को मिला. फिर एक सप्ताह बाद 20 मई को जिले में एक ही दिन में कुल 10 पाजिटिव मरीज मिले थे. इसके बाद प्रतिदिन मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. 23 मई को 7, 24 मई को 2 और 25 मई को 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी.