चंद्रपुर

Published: Jul 03, 2020 10:57 PM IST

आंदोलन डिफेन्स निजीकरन के खिलाफ कर्मीयों का एक दिवसीय आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भद्रावती. केंद्र सरकार के आयुध निर्माणी के निजिकरण के खिलाफ देश के 82 हजार आयुध निर्माणी कर्मचारीयों ने शुक्रवार को 1 दिवसीय विरोध आंदोलन किया. इसी के तर्ज पर चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील के आर्डिनन्स फैक्टरी में काले व लाल झंडे दिखाकर निजिकरण का विरोध किया गया. 

केंद्र सरकार के आर्डिनन्स फैक्टरी के निजिकरण को लेकर शुक्रवार को देशभर के 41 आयुध निर्माणी में कार्यरत 82 हजार कर्मचारी आंदोलन में सहभागी हुए थे. आंदोलन में सोशल डस्टिंन्सिंग पर अमल करते हुए बॉक्स में खडे रहकर काली फिता लगाकर काले व लाल झंडे दिखाकर विरेाध दर्शाया गया. संयुक्त संघर्ष समिति में सहभागी ऑर्डनन्स फैक्टरी मजदुर युनियन, एम्प्लॉईज युनियन, भारतीय सुरक्षा कर्मचारी संघ, स्वतंत्र मजदुर युनियन व सभी युनियन व असोसिएशन आयुध नर्मिाणी चांदा के सभी महासचिवों ने बताया की, सरकार की ओर से 41 आयुध निर्माणी का निजिकरण करने पर लिया गया निर्णय असंवैधानिक व अन्यायकारक होने की जानकारी दी गयी. आंदोलन में एआरडीएफ, बीएएमएस और इंटक, आईएनडीडब्लुएफ संगठन ने सुबह 7 बजे गेट नंबर 3 के सामने आंदोलन कर्ता जमा हुए और सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. दौरान आर्डिनन्स फैक्टरी के जनरल सेक्रेटरी गुलाब चौधरी ने इस समय विचार व्यक्त किए. 

आंदोलन मे आ.फै.म.यु. के अध्यक्ष शितल वालदे, प्रकाश हरिदासन, प्रविण गेडाम, राम कुंडे, नेमाडे, रवि जिवतोडे, राकेश पवार, मोहम्मद राचीफ, प्रविण ठाकरे, राजेश यादव, प्रतिक बोकरे, नासीर, जितु नायक, मानिष मत्ते, प्रकाश गडपल्लीवार, विजय कांबले, दिगविजय पडवेकर, गणेश वरखडे सहभागी हुए थे.