चंद्रपुर

Published: Dec 06, 2021 11:10 PM IST

Azadi Amrit Mahotsavआजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत विविध उपक्रम आयोजित करें-जिलाधीश गुल्हाने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हुए है. इस अवसर पर सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार 75 सप्ताह तक संबंधित सभी विभागों को आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत विविध उपकम का आयोजन करने के आदेश जिलाधीश अजय गुल्हाने ने िए है. आज जिलाधीश कार्यालय के वीस कलमी सभगृह में जिलाधीश बोल रहे थे.

इस अवसर पर सहायक जिलाधीश रोहन घुगे, अपर जिलाधिकारी विद्युत वरखेडकर, निवासी उपजिलाधिकारी विशालकुमार मेश्राम, कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र के सहायक आयुक्त भैया येरमे, जिला नियोजन अधिकारी गजानन वायाल, जिला सांख्यिकी अधिकारी अमित सुतार, जिला आपूर्ति अधिकारी शालिकराम भराडी, जिला नेत्र शल्यचिकित्सक डॉ. दूधे, तहसीलदार (सामान्य) यशवंत धाईत, जिलाधिकारी कार्यालय अधीक्षक प्रीति डुडूलकर संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित थे.

जिले के सभी विभाग आजादी अमृत महोत्सव का नियोजन करें ऐसा कहते हुए जिलाधीश ने आगे कहा कि उपप्रादेशिक परिवहन विभाग ने पेट्रोल बचत करना, सडक दुर्घटना को रोकने संबंधी जनजागृति करें, साथ ही यातायात नियमों के पालन विषय पर जनजागृति के लिए कार्यक्रम आयोजित करें.

महानगर पालिका माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत विविध कार्यक्रम, कौशल विकास विभाग के युवक युवतियों के लिए रोजगार संबंधी मार्गदर्शन और रोजगार सम्मेलन आयोजित करें, लाईब्रेरी कार्यालय की ओर से ग्रंथप्रदर्शनी और परिसंवाद का आयोजन किया जाये. जिलाधीश ने कहा कि किस प्रकार आयोजन किया गया उसके वीडियो, सूचना ओर चित्र जिला सूचना कार्यालय को भेजे.