चंद्रपुर

Published: Jan 09, 2023 11:02 PM IST

Rooster Fight Marketमुर्गा बाजार पर पुलिस की छापामार कार्रवाई; 13 लोगों पर मामला दर्ज, 3.38 लाख का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. मूल तहसील के मंदा तुकूम के पास अवैध रूप से मुर्गा बाजार पर जुआ खेल रहे 13 लोगों पर मूल पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.  मूल तहसील के मंदा तुकूम गांव के पास पिछले कई दिनों से अवैध रूप से मुर्गो की लडाई लगाकर जुआं खेले जाने की गुप्त सूचना मूल पूलिस को मिली.

सूचना के आधार पर पुलिस उपनिरिक्षक पुरूषोत्तम राठोड के नेतृत्व में 8 जनवरी की शाम 5 बजे के दौरान छापामार कार्रवाई की. उस स्थान पर बल्लारपुर के पलसगांव निवासी गजानन धोंगडे 47, आमडी निवासी सचिन सुधाकर वासाडे 35, कवडजई निवासी अरविंद सुंदरशाहा सिडाम 37, इंदिरानगर निवासी चैतन्य विलास डाहुले 22, इंदिरानगर निवासी रमेश साधुजी बलकी 38, इंदिरा नगर निवासी मनोज बंडु महाकुलकर 32, इंदिरा नगर निवासी बिंदुशिल वनवास राऊत 32, इंदिरानगर निवासी घनश्याम गोपालराव मोरे 39, सावली निवासी विलास भगवान शेडमाके 40, सावली वार्ड क्रमांक 13 निवासी ओमप्रकाश मधुकर मोहुर्ले 40, सावली वार्ड क्रमांक 12 के नागेश गोविंदा मांदाले 40, सावली वार्ड क्रमांक 14 निवासी आनंद लक्ष्मण चलकलवार, सावली वार्ड क्रमांक 12 निवासी उत्तम पुरूषेात्तम मोहुर्ले 40 यह मुर्गा बाजार जुआ खेतले पाए गए.

उनसे 4 जखमी मुर्गे, 2430 नगद राशी, 7 एन्ड्राईड मोबाईल व 6 मोटर साईकिल ऐसा कुल 3 लाख 38 हजार 430 रूपए का माल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी मल्लिकार्जुन इंगले, पुलिस निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम राठौड़, चिमाजी देवकते, गजानन तुरेकर, संजय जुमनाके, अंकुश मांदाले, स्वप्निल खोबरागड़े ने की.