चंद्रपुर

Published: Mar 13, 2024 02:57 AM IST

Passenger Murderप्रतीक्षालय में रेल यात्री की हत्या, मामूली विवाद में चाकू से गोदा, हत्यारा गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

बल्लारपुर (सं). चंद्रपुर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति की खून से सनी लाश नजर आने पर यात्रियों में सनसनी फैल गई. यह घटना मंगलवार को तड़के 4 बजे के आसपास घटी. खून से सने व्यक्ति को देख तुरंत उसे जिला सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने उसकी जांच कर मृत घोषित किया. रेलवे स्टेशन सबसे भीड़वाला क्षेत्र होता है. यहां 24 घंटे लोगों की रेलचेल लगी रहती है. जिनकी ट्रेन यदि विलंब से आ रही हो तो वे प्रतीक्षालय में समय गुजारते हैं, जहां अक्सर यात्रियों की भीड़ रहती है. कई भिखारी, विक्षिप्त भी डेरा डाले नजर आते हैं.

यहां चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर आज तड़के 4 बजे के दौरान उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक व्यक्ति खून से सना मिला. देखते ही देखते यात्रियों सहित शहरवासियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. रेलवे पुलिस ने उसे तुरंत जिला सामान्य पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. शव को देखते ही पता चल रहा था कि उसकी हत्या की गई है. 

CCTV से हत्यारे की हुई पहचान

जीआरपी बल्लारशाह पुलिस पथक के सदस्य संदेश लोणेरे, पंकज भोंगे ने सीटीटीवी फुटेज चेक किए. जिसमें हत्यारा साफ नजर आने पर रेलवे पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर आरोपी चंद्रपुर शहर के विठ्ठल मंदिर वार्ड लिंबडकर वाड़ी के निवासी साहिल राजू आंबेकर (24) को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी.

आरोपी ने बताया कि उसकी सोमवार की रात चंद्रपुर स्टेशन फ्लेटफार्म क्र. 1 पर मृतक के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुई थी. इसके बाद मृतक वेटिंग रूप में जाकर सो गया था. तड़के उसने वेटिंग रूप में पहुंचकर चाकू से गोदकर मृतक की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. इस बीच रेलवे पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर पायी थी. इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक लोहमार्ग नागपुर अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन में एपीआई चपले, पीएसआई नारनवरे, पुलिस हवालदार खडतरकर, पुलिस हवालदार संदेश लगोरे, पंकज भांगे, कीर्ति मिश्रा कर रहे है.