चंद्रपुर

Published: Jun 22, 2020 10:33 PM IST

शेतकरी निवास का लोकार्पणकिसानों को पारिवारिक सदस्य की तरह सम्मान दें- धानोरकर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. किसान अपने समाज का मुख्य घटक है परंतु समाज में उन्हें दुय्यम दर्जा दिया जाता है, शासकीय कार्यालय, बैंक एवं अन्य स्थानों पर उनके कामों को प्राथमिकता नहीं दी जाती है परंतु अब किसानों को परिवार के सदस्य की तरह सम्मान मिलना चाहिए, उनकी समस्याओं का निवारण यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ऐसा प्रतिपादन सांसद बालू धानोरकर ने किया. वें कृषि उत्पन्न बाजार समिति चंद्रपुर के किसान निवास के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे.

इस अवसर पर सभापति दिनेश चोखारे, उपसभापति रणजीत डवरे, कांग्रेस नेता विनोद दत्तात्रय, रामू तिवारी, महेश मेंढे, चंद्रकांत गुरू, सुभाष गौर, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष एड. मलक शाकीर, अशोक मत्ते, नगरसेविका सुनीता लोढिया, अश्विनी खोब्रागडे, अनु दहेगांकर, राजेश अडूर, पप्पू सद्दिीकी, कुणाल चहारे, नागेश बोडे, गोविदा पोडे, अरविंद चवरे, विजय टोंगे, सुनील फलकाले, पवन अकतारी, नामदेव जुनघरे, रोशन पचारे, शंकर  खैरे, कवडू दिवसे, रमेश बुचे आदि की उपस्थिति थी.

इस अवसर पर सांसद बालू धानोरकर ने कहा कि कृषि उत्पन्न बाजार समिति यह किसानों के सेवा के लिए है बाजार समिति के माध्यम से किसानों का हित का कार्य होना चाहिए, चंद्रपुर के कृषि उत्पन्न बाजार समिति मेंअत्याधुनिक किसान निवास नर्मिति है. इसका लाभ किसानों को मिलना चाहिए.