चंद्रपुर

Published: Sep 20, 2020 02:13 PM IST

चंद्रपुरझरण जंगल के नाले से रात में हो रही बालू की तस्करी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोंडपिपरी. वनविकास महामंडल के झरण क्षेत्र में में वनविभाग ने मध्यरात्री बालू से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया। किंतु इसके पूर्व नाले से बालू भर रहे मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

अहेरी-चंद्रपुर मार्ग के झरण परिक्षेत्र अंतर्गत आक्सापुर जंगल से बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन शुरु होने की गुप्त सूचना एफडीसीएम के दल को मिली। सूचना के आधार पर फिरते पथक के आरएफओ और झरण के वनाधिकारियों ने अपने दल के साथ झरण क्षेत्र के आक्सापुर जंगल में छापा मारा। मध्यरात्री मारे छापे में एक नाले से बालू भरा ट्रैक्टर जब्त किया।

यहां पर मजदुरों द्वारा ट्रैक्टर में बालू लोड की जा रही थी। किंतु पथक को देखकर वाहन चालक समेत मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। इस कारण दल के हाथ कोई आरोपी नहीं लगा है। किंतु जब्त ट्रैक्टर को कन्हालगांव परिक्षेत्र कार्यालय में जमा की। यह कार्रवाई वनपरिक्षेत्र अधिकारी शिंदे और मोटे के नेतृत्व में पथक ने की। घटना की जांच वनप्रकल्प के विभागीय व्यवस्थापक एन.रेड्डी के मार्गदर्शन में सहायक व्यवस्थापक कापुलवार, वनपरिक्षेत्रअधिकारी शिंदे, मोटे कर रहे है।