चंद्रपुर

Published: Nov 27, 2021 09:28 PM IST

ST Bus Strikeजिले में सड़क पर नहीं उतरी लालपरी, चंद्रपुर में एसटी कर्मियों की हडताल जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चंद्रपुर. राज्य परिवहन निगम कर्मचारियों के वेतन में की गई वृध्दि के बाद राज्य के कुछ डिपो से आंशिक रुप से बस सेवा शुरु हो गई. किंतु चंद्रपुर डिविजन में आज  30 वें दिन भी हडताल जारी है आौर लालपरी सडकों पर नहीं उतरी है. आज तक एक भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटा है. जिससे मुसाफिरों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है.

राज्य सरकार में विलय की मांग के लिए एसटी कर्मचारी 28 अक्टूबर से हडताल पर है. इसकी वजह से राज्य परिवहन निगम को प्रतिदिन करोडों का नुकसान उठाना पड रहा है. परिवहन मंत्री ने एसटी कर्मियों के वेतन में 41 प्र.श. तक की वृध्दि की है. साथ ही जो कर्मचारी काम नहीं लौटते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

चंद्रपुर डिविजन के भी 100 अस्थायी कर्मचारियों की जबरन सेवा समाप्ती की गई है. वहीं 41 अन्य कर्मचारियों को निलंबित किया है. किंतु आज तक एक भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटा है. जिससे निगम को लगातार नुकसान होरही है. वहीं पैसेंजर को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है.